दुनियाभर में प्रेम का प्रतीक कहे जाने वाले ताजमहल स्थित मुगल बादशाह शाहजहां तथा उनकी बेगम मुमताज की कब्रों के दीदार के लिये अब पर्यटको को 200 रूपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि विश्व के इस सातवें आश्चर्य का दीदार अब महंगा हो गया है। सोमवार से पर्यटको को मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज की कब्रों के दीदार के लिये अब दो सौ रूपये अतिरिक्त देना होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने गत अगस्त में घरेलू पर्यटकों के लिए टिकट के दामों में बढ़ोत्तरी की थी। घरेलू पर्यटकों को अब ताजमहल तथा कब्रो के दीदार के लिये 250 रूपये प्रति टिकट देना होगा। विदेशी पर्यटक जिन्हें पहले 1,100 रुपये प्रवेश शुल्क का भुगतान देना पड़ता था अब उन्हें मुख्य गुम्बद में प्रवेश के लिये 200 रुपये अधिक देना होगा। उन्हें ताज के दीदार के लिये अब 1,300 रुपये प्रति टिकट का भुगतान करना होगा। ए