रविवार को जींद जिले के तीर्थ स्थल पांडू पिंडारा में हरियाणा में एक और राजनैतिक दल के गठन की विधिवत घोषणा कर दी गयी। हाल में इंडियन नेशनल लोकदल से निष्कासित एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के सांसद पौत्र दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में इस पार्टी का नाम पूर्व उप –प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के विचारों को साकार करने के उद्देश्य को सामने रखते हुए “जननायक जनता पार्टी”(जन जन पार्टी) रखा गया है। इस अवसर पर इस नई पार्टी के नए झंडे को भी लांच किया गया, जिस में सत्तर प्रतिशत हरा तथा तीस प्रतिशत पीला रंग निर्धारित किया गया है तथा पार्टी को चौधरी देवीलाल की विरासत दर्शाने हेतु झंडे में देवीलाल के चित्र को भी अंकित किया गया है।उत्साह से भरे युवाओं की भारी भीड़ के मध्य दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई पार्टी चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलेगी तथा उनके “एक नोट और एक वोट” के नारे का अनुसरण करते हुए हर व्यक्ति से जुड़ेगी।