देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास ने अपने चिरपरिचत अंदाज में एक बार फिर तंज कसा है। इस बार उनके निशाने पर आए दुनिया के सबसे बड़े ताकतवार मुल्क के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। कुमार विश्वास ने अपने तंज में इस बार उनके हाल में ही किए एक ट्वीट का संदर्भ लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट करते हुए सिर्फ चाइना (चीन) लिखा है। इसी पर कुमार विश्वास ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट को कोट करते हुए कहा कि चचा, इस ट्वीट में “गुर्रर्रर्र” “किट-किट” छूट गया। दरअसल में कुमार विश्वास ने इस ट्वीट के माध्यम से चीन और अमेरिका के बीच चली आ रही तनातनी की ओर इशारा किया। बता दें की चीन और अमेरिका में कोविड-19 के बाद से तनातनी ज्यादा बढ़ गई है। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में लगभग लॉकडाउन करवा दिया है। इस खतरनाक वायरस के कारण दुनिया के लगभग सारे मुल्क परेशान हैं। कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। फिलहाल कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की बात करें तो यह 60 लाख के पास पहुंच गया है। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी दुनियाभर में बढ़कर 3,64,369 तक जा पहुंचा है। हालांकि, 23,97,666 मरीज अब तक कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।