दिल्ली में अमित शाह ने मंगलवार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि मुझे गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से मैसेज आया है कि कल यानी सोमवार को यह बैठक होगी। इस बैठक के बारे में उन्होंने बताया कि यह दिल्ली में कोरोना के ताजा हालात पर चर्चा होगी। बता दें कि कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह एक्टिव है। दिल्ली में रविवार को अमित शाह ने दो बार हाई लेवल मीटिंग कर चुके हैं। बता दें कि दिल्ली में रविवार को दो अहम बैठक हुई है। इस हाई लेवल मीटिंग में अमित शाह ने दिल्ली के ताजा हालात पर चर्चा करते हुए यहां के लोगों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। सुबह हुई बैठक में मोदी सरकार की तरफ से 8000 बेड की सुविधा देने का ऐलान हुआ।इसके लिए रेलवे को 500 कोच देने के लिए कहा गया है। इधर, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं। इस बीच जरूरत के मुताबिक दिल्ली में जांच बढ़ाना भी बड़ी चुनौती है। क्योंकि जुलाई के अंत तक यदि 5.5 लाख मामले आने का अनुमान सही हुआ तो इस हिसाब से दिल्ली में प्रतिदिन करीब 32 हजार सैंपल जांच करने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि विशेषज्ञ कहते हैं कि केंद्र व दिल्ली सरकार के बीच यदि बेहतर तालमेल हो तो राजधानी में इतने संसाधन (आरटी-पीसीआर) हैं कि प्रतिदिन 32 हजार जांच करना असंभव भी नहीं है।