बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि बिहार में जल्द ही भाजपा-जदयू की सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम सिर्फ सभी को खा जाना है। अंदर ही अंदर बीजेपी सभी को खा रही है। भाजपा नीतीश की पार्टी जदयू को खा जा रही है। वे शनिवार को रांची के रिम्स में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जदयू पूरी तरह से खंडित हो चुकी है। टूट चुकी है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू के विधायकों को भाजपा ने तोड़ लिया है। नीतीश कुमार का वजूद खत्म हो चुका है। सब जगह टूट ही टूट हो रहा है। अरुणाचल प्रदेश से इसकी शुरुआत हो गई है। अब बिहार में भी इनका जल्द ही सफाया हो जाएगा। पिता की सेहत का हाल जानने पहुंचे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू से रिम्स के पेइंग वार्ड में करीब सवा घंटे तक मुलाकात की। तेज प्रताप ने कहा कि पिताजी की तबीयत खराब चल रही है। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसी का हाल-चाल लेने के लिए आया था। चुनाव जीतने के बाद पिता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं। लालू जी की किडनी में समस्या है। तेज प्रताप ने रिम्स के पेईंग वार्ड रूम नंबर 11 में अपने पिता से मुलाकात की। इससे पूर्व तेज प्रताप आज रिम्स पहुंचे और काफी देर तक जेल प्रशासन से अनुमति मिलने का इंतजार करते रहे। जेल प्रबंधन से अनुमति मिलने के बाद वे अपने पिता से मुलाकात करने पहुंचे। बता दें कि लालू प्रसाद अपनी गंभीर बीमारियों का रिम्स में इलाज करा रहे हैं। पिछले सप्ताह उनके डॉक्टर ने बताया कि उनकी किडनी 25 प्रतिशत काम कर रही है। पिछले सप्ताह लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव उनसे मिलने के लिए रांची आए थे। पिछले शनिवार को रांची आकर अपने पिता लालू यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे लगातर दिल्ली के डॉक्टरों के संपर्क में हैं। कहा था कि यह गंभीर बात है कि उनकी किडनी मात्र 25 प्रतिशत काम कर रही है। तीन दिनों पहले लालू प्रसाद की अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट के अनुसार उनकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है, लेकिन उन्हें डायलिसिस की जरूरत नहीं है। चारा घोटाले के पांच मामलों के आरोपित लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। वे यहां इस ठंड के मौसम में धूप का आनंद लेते नजर आए थे। शनिवार को लालू प्रसाद से मुलाकात का दिन होता है। इस दिन अधिक से अधिक तीन लोग बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो से मुलाकात कर सकते हैं।